Tag Archives: kotvali me bana

कोतवाली में बना ईआरएसएस सेंटर, 112 नंबर पर डायल कर अपनी परेशानियों का करा सकते हैं समाधान // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निरीक्षण करने पहुंचे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी ए के अंबेडकर निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, बिहार में क्राइम हेल्थ या कोई अन्य इमरजेंसी सेवा के लिए अगले माह से एक ही नंबर 112 की शुरुआत होने जा रही है। जिसको लेकर भागलपुर के कोतवाली में इआरएसएस सेंटर बनाया गया है। जिस का निरीक्षण करने के लिए बिहार विशेष शस्त्र पुलिस के डीजी एके अंबेडकर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली में बने सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी सुजीत कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम निरीक्षण के दौरान मौजूद थे। वही डीजी ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है और जल्द ही इसे लांच किया जाएगा। DESK 04 B