March 4, 2023
क्रांतिकारी कवि श्याम नारायण तूफान का निधन || GS NEWS
नवगछियानिधनबिहारभागलपुरDESK 04जीएस न्यूज , नवगछिया नवगछिया व आस पास के इलाके के जाने माने कवि रंगरा के सधुवा निवासी श्याम नारायण तूफान नहीं रहे. गुरूवार को उन्होंने अपने पैतृक आवास पर देह त्याग किया. वे 82 वर्ष के थे. शुक्रवार को उनका दाह संस्कार गंगा घाट पर किया गया. मालूम हो कि इलाकाई कविता और साहित्य जगत में श्री तूफान करीब सात दशकों तक सक्रिय रहे. उन्होंने स्थानीय स्तर से निकलने वाली कई पत्र पत्रिकाओं का संपादन भी किया. वर्ष 1990 के दशक में उनकी इनकलाबी कलम नामक साहित्यिक पत्रिका काफी लोकप्रिय हुई थी. मंच पर वे क्रांतिकारी कवि के रूप में विख्यात थे. सामाजिक विसंगती और आवाम की आवाज को उठाया करते थे. एक वर्ष पहले तक वे इलाके में […]