Tag Archives: krishi

Noimg

क़ृषि उधमी प्रशिक्षण का हुआ समापन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : ग्राम कचहरी ढोलबज़्ज़ा कार्यालय में युकों आरसेटी भागलपुर द्वारा आयोजित क़ृषि उधमी प्रशिक्षण का समापन किया गया. सभी सफल उधमीयों के बिच सर्टिफिकेट का वितरण किया. युकों आरसेटी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के योग्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं व युवतिओं को प्रशिक्षण करा कर आर्थिक लाभ दिलवाया जा रहा हैं . जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके उम्मीदवार स्वबलम्बी बन स्वरोजगार कर सके. संस्था के निदेशक आनंद कुमार सिंह, ढोलबज़्ज़ा के सरपंच सुशांत कुमार, कार्यक्रम समन्वयक गुरु गोविन्द शुक्ल, राजीव पांडे जी सिद्दार्थ जी आदि मौजूद थे . DESK 04 B

अकबरनगर के शंकरचक मौजा में बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति को दिए गए जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा अवैध कब्जा।||GS NEWS

अपराधखेत खलिहानभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर, अकबरनगर थाना क्षेत्र के शंकरचक मौजा में बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के 9 व्यक्तियों को 1981 एवं 1982 ई. में कृषि करने हेतु जमीन जीवन यापन करने के लिए दिए गए थे। जिसमे छेदी दास, खक्को पासवान, मुकुल पासवान, उचित पासवान, पुणय पासवान, मोहन पासवान, नारायण दास, बैजू दास एवं महेंद्र पासवान मौजूद है लेकिन गांव के दबंगों द्वारा हथियार के बल पर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है । जिसमें कब्जा करने वाले लोग उदय प्रसाद सिंह,संजय सिंह , दिनेश यादव , लड्डू यादव, लक्ष्मण यादव , मुशहरु यादव , गोरेलाल मंडल , राजेश मंडल , पारो मंडल, बोगी मंडल , रामनिरंजन सिंह एवं बिट्टू सिंह यह सभी मिलकर हथियार के बल पर […]