May 23, 2024
कुछ दिन पूर्व ही जेल से निकला कुख्यात कट्टा, ग़ोली के साथ गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। सात दिन पहले जेल से छुटे कुख्यात छोटुआ यादव का चचेरा भांजा डिमाहा का दिलखुश यादव हथियार के साथ गिरफ्तार हुआ. नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने प्रेसवार्ता में बताया कि गोपालपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुख्यात छोटुआ चादव का चचेरा भांजा दिलखुश यादव विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के एनएच-31 स्थित बंजारा होटल में हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहा है. सूचना पर तत्काल टीम का गठन किया गया, जिसमें नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, डीआदयू प्रभारी पवन कुमार, परिचारी प्रवर आकांक्षा सिन्हा शामिल थी. टीम ने छापेमारी की. टीम में शामिल चालक सिपाही सुनील कुमार ने बहादुरी दिखाते हुए कुख्यात आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित की तलाशी में उसके […]