January 28, 2022
कुहासे के कारण कई ट्रेन हुई विलंब तो कई हुई रद्द||GS NEWS
UncategorizedDESK 04कटिहार बरौनी नवगछिया होकर चलने वाली कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन कुहासे के कारण कई ट्रेनें विलंब चली हैं तो कुछ ट्रेन को रद्द कर दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस जो नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली 26 मिनट विलंब से थी। वही डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 20 मिनट विलंब से चल रही थी। जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली 12488 सीमांचल एक्सप्रेस रद्द होने से यात्री हलकान रहे। पटना से कटिहार जाने वाली 15714 इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटा विलंब से चली। रानी कमलापति अगरतला एक्सप्रेस छह घंटा विलंब हैं। अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस सात घंटा विलंब से चल रही हैं। DESK 04