September 8, 2023
कृष्जन्माष्टमी पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पटना की नुतन एवं पुरूष में यूपी के अरविंद यादव बने विजेता||GS NEWS
खेल खिलाड़ीनारायणपुरभागलपुरDESK 04नारायणपुर – श्री कृष्ण मंदिर परिसर नारायणपुर में कृष्णाष्टमी मेले के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से मेला समिति के तत्वावधान में दंगल प्रतियोगिता में शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय पहलवानों ने अपना अपना दाॅव पेच के साथ दमखम दिखाया। दंगल का शुभारंभ मेला समिति के अध्यक्ष पुर्व बीइईओ रणविजय यादव एवं प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धघाटन किया।मालूम हो की कृष्णाष्टमी मेला परवान पर है। मेले में विभिन्न प्रकार के झुले के साथ दुकानें सजी हुई है।और कथावाचिका वर्षा नागर के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है।शुक्रवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में यूपी चंदौली के अरविन्द यादव प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विजेता बने वहीं बनारस के आशीष यादव द्वितीय और पुलिस जिला नवगछिया […]