Tag Archives: L D M ne

Noimg

एलडीएम ने संत रैदासा फुटवियर उद्योग का किया निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के संत रैदास फुटवेयर उधोग भवानीपुर का शुक्रवार को जिला अग्रणी बैंक पदाधिकारी मोना कुमारी ने अपनी टीम के साथ फुटवियर उद्योग का निरीक्षण किया। और कई प्रकार के दिशानिर्देश दिए इस दौरान कामगारों ने संयुक्त रूप से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भेंट की। मौके पर एलडीएम ने कहा कि इस फुटवियर उद्योग को अधिक से अधिक विकसित करने के लिये राशि की जरूरत है।वहीं फुटवियर अध्यक्ष अजय रविदास ने एलडीएम से कहा कि शोल निर्माण का मशीन अगर हमें मिल जाएगा तो खुद का ब्रांड हो जाएगा। मौके पर डीडीएम चंदन सिंह,प्रबंधक अनुपम ज्योति समेत कामगार शिवराम पंडित,अमित कुमार,बमबम कुमार,नीलेश,सौरभ समेत अन्य मौजूद थे। DESK 04