Tag Archives: l i c ke nijikaran ke khilaf

LIC के निजीकरण के खिलाफ तिलकामांझी चौंक पर ऐक्टू ने किया विरोध प्रदर्शन // GS NEW

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रधानमंत्री मोदी का फूंका गया पुतला निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,LIC में निजीकरण की प्रक्रिया शुरु किए जाने के खिलाफ स्थानीय तिलकामांझी चौक पर ऐक्टू ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भाजपा सरकार लगातार हर विभागों का निजीकरण कर रही है यह कतई ठीक नहीं साथ ही साथ समाज में सांप्रदायिक विद्वेष का जहर घोल कर आम लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। मजदूर हित के कानून को खत्म कर कारपोरेट पक्षीय लेबर कोर्ट बना लागू किया जा रहा है। रोजगार छीना जा रहा है ,महंगाई बेरोजगारी छटनी ने मजदूरों को परेशान कर रखा है। इसके खिलाफ आज हम सभी एकजुट होकर वर्तमान सरकार […]