Tag Archives: lagatar tin dino se

लगातार तीन दिनों से पारा रह रहा 10 डिग्री से नीचे, धूप में नहीं रह रही गर्मी, पछिया से बढ़ी ठिठुरन घर में कैद हुए लोग ||GS NEWS

भागलपुरमौसमDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर रेड अलर्टजारी किया है, मौसम विभाग ने भीषण ठंड की चेतावनी जनवरी के 25, 26, 27, 28, 29 व 30 जनवरी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, उत्तर बिहार समेत पूरे बिहार के तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है, न्यूनतम तामपान 3℃ तक पहुँचने की संभावना भी जताई जा रही है, इसी बाबत मौषम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, घर में रहें सुरक्षित रहें. में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की लगातार कमी देखी जा रही है, दिन में अधिकतर समय धुंध छाए रहने से धूप का असर कम रह रहा है, पछिया हवा चलने से लोग ठंड में दिनभर कपकपाते रहे दिन का अधिकतम तापमान 17 […]