Tag Archives: Lagatar varish se

Noimg

लगतार बारिश से कोसी नदी में हुए कटाव निरोधी कार्य में कई जगहों पर धसान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

लगातार बारिश की वजह से रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी में हुए कटाव निरोधी कार्य में कई जगहों पर धसान हुआ है. इस संबंध में ग्रामीणों मु. इश्तेखार, मु. गफ्फार सहित अन्य लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से कहीं पर 15 फिट बोरा धंस गया हैं तो कही पर दस फीट धसान हुआ हैं. ज्ञातव्य हो कि जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव में लगभग दो सौ से अधिक परिवारों का घर कटकर नदी में समा गया था. जल संसाधन विभाग ने कटाव को रोकने के लिए तीन करोड़ 40 लाख रूपये की राशि से कटाव निरोधी कार्य हुआ था. दोनो छोड़ पर सौ फीट का परक्युपाइन का कार्य हुआ. शेष जीओ बेग […]

Noimg

लगातार बारिश से गेहूं लगी फसल को नुकसान ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से गेहूं लगी फसल को नुकसान हो सकता हैं. नवटोलिया निवासी किसान दिनेश यादव ने कहा कि इस तरह लगातार बारिश हुई तो उपजदर में कमी होगा.वजन कम होगा.गेहूं का रंग भटरंग होगा.शाहपुर निवासी किसान महेश मंडल ने कहा कि मेरा तीन बीघा में लगा. दलहनी फसल मसूर बर्बाद हो गया.इसी गांव के पूर्व मुखिया दिनेश मंडल का एक बीघा मसूर और दो बीघा सरसों को क्षति पहुंचा हैं. नरेंद्र यादव ने कहा कि दियारा में उखाड़ा हुआ मसूर जो पातन में बिछा हुआ है सड़ने गलने की संभावना हैं.जबकि मकई लगे किसान को लाभ हैं.इसी तरह चिंता किसान बबलू चौधरी, अशोक ऋषिदेव, संतोष दास ,गोविंद राम जता रहे हैं. DESK […]