Tag Archives: Lagaye gye

Noimg

लगाए गए प्रवेश शुल्क का युवा एकता सामाजिक संगठन भागलपुर ने किया विरोध प्रदर्शन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला के सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश पर लगाए गए शुल्क का युवा एकता सामाजिक संगठन के द्वारा सैंडिस कंपाउंड के गेट पर इसका पुरजोर विरोध किया गया।ओमप्रकाश उपाध्याय के द्वारा बताया गया की स्मार्ट सिटी प्रबंध समिति के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से प्रवेश के लिए ₹5 शुल्क रखा गया है जोकि यह गलत है क्योंकि भागलपुर जिला में सिर्फ एक यही फर्क है जिसमें बुरे बच्चे बच्चियां सहित फोर्स की नौकरी की तैयारी करने वाले युवा भी इसी में दौड़ लगाकर अपना जीवन सवारते है साथ ही साथ कई रोगों से लरने के लिए रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाते है यह जब से शुल्क लगने की बात प्रकाश में आई समाज के सभी लोगो का आर्थिक दोहन होना प्रारभ […]