Tag Archives: Lakshmi Narayan mahayagya ke liye Kalash Yatra

Noimg

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाDESK 1010

भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड अंतर्गत सजौर पंचायत के सजौर बाजार में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। 5100 की संख्या में महिलाएं और कुमारी कन्याएं कलश में जल भरकर गाजे-बाजे के साथ सजौर से होकर राधानगर, किशनपुर अमखोरिया, जगन्नाथपुर फतेहपुर होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची। इस कलश यात्रा में साधु महात्माओं के अलावा यज्ञ कमेटी के सदस्य, नवयुवक और जनप्रतिनिधि बैंड बाजा, चार पहिया वाहन और 51 घोड़ों के साथ शामिल हुए। कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर बनी देवी-देवताओं की मूर्तियों के समक्ष विधिपूर्वक रखा गया। जहां सभी भक्तजन पूजा अर्चना के बाद शरबत एवं प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। कार्यक्रम की जानकारी पंचायत के मुखिया अरुणा देवी और […]