Tag Archives: Lal Bane commissioner

Noimg

सुलतानगंज शहर के लाल मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी यूपीएससी पास कर बने कमिशनर || GS NEWS

sultanganjउपलब्धिबिहारभागलपुरAMBA0

सुलतानगंज: भागलपुर जिले के सुलतानगंज के दिलगौरी गाँव के निवासी मोहम्द अमानुल्लाह अंसारी के पुत्र, मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी, ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर कमिशनर बनने का गौरव हासिल किया है। इस उपलब्धि पर पूरे गाँव में जश्न का माहौल है। जदयू के वरिष्ठ नेता, नोमान अंसारी, ने मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि यह गाँव के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “पहली बार दिलगौरी गाँव के मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी ने यूपीएससी पास कर कमिशनर बनने का सपना साकार किया है। इस खुशी में पूरा गाँव झूम रहा है और सभी गाँववासियों की तरफ से हम उन्हें मुबारकबाद एंव बधाई देते हैं।” यह उपलब्धि सुलतानगंज शहर के लिए भी गर्व का विषय है, क्योंकि मोहम्द […]