Tag Archives: lapata vyakti ki prathmik darj

महेशी गांव से एक व्यक्ति लापता, परिजनों ने सुल्तानगंज थाना में दर्ज की शिकायत || GS NEWS

भागलपुरलापताDESK 1010

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित महेशी पंचायत के वार्ड 10 से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। इस मामले में लापता व्यक्ति के छोटे भाई अनिल साह ने थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। अनिल साह ने बताया कि 1 मार्च 2025 को सुबह सात बजे उनके बड़े भाई विपिन साह (45 वर्ष), जो गूंगे और बहरे हैं, घर से बाहर घूमने के लिए निकले थे। उसके बाद से वह अब तक घर वापस नहीं लौटे। परिजनों और आसपास के क्षेत्रों में उनकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद लापता व्यक्ति की शिकायत सुल्तानगंज थाना में दर्ज कराई गई। अगर किसी को विपिन साह के बारे […]