December 31, 2023
लत्तीपुर दक्षिण व मड़वा पूरब-औलियाबाद में भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bबिहपुर:शनिवार को बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण व मड़वा पूरब-औलियाबाद पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हुआ।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन के साथ प्रखंड में इस यात्रा का समापन भी हो जाएगा।इधर शनिवार को मड़वा पूरब-औलियाबाद में नोडल पदाधिकारी जीविका बीपीएम अरूण कुमार भारती के नेतृत्व में मुखिया उषा निषाद व लत्तीपुर दक्षिण पंचायत में नोडल पदाधिकारी सीओ बलिराम प्रसाद के नेतृत्व में उपस्थित सभी सरकारी व अन्य कर्मियों व ग्रामीणाें ने सामूहिक रूप से पांच सूत्री शपथ लिया।दोनो पंचायताें स्वास्थ्य कैंप,आयुष्मान योजना, जीविका,बैकिग व बिहपुर डाक विभाग समेत इंडेन एजेंसी द्वारा लगाए गए उज्जवला योजना कैंप पर लोगों की भीड़ देखी गई।इस मौके पर प्रभुनंदन […]