Tag Archives: Layans club

Noimg

लायंस क्लब के सदस्यों को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया : लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई द्वारा भागलपुर में आयोजित 2023-24 के जिला पाल लायन विनोद कुमार अग्रवाल के अवार्ड कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्यों को उनके कार्यों के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तत्कालीन अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन विनोद कुमार चिरानीयां, लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन प्रो विजय कुमार, लायन सुरेन्द्र कुमार चौधरी, लायन मनोज कुमार सर्राफ, और लायन डॉ. अंनत विक्रम सहित अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब नवगछिया टाउन के सभी सदस्यों ने जिला पाल लायन विनोद कुमार अग्रवाल का आभार व्यक्त किया, जिनमें लायन डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, लायन डॉ बीएल चौधरी, लायन डॉ अरुण कुमार राय, लायन डॉ मुकेश […]

Noimg

लायंस क्लब के उत्थान को लेकर चर्चा GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – लायन्स क्लब डिस्ट्रिक 322ई के पूर्व जिलापाल लायन संजय अवस्थी, लायन वीके लूथरा, अशोक गर्ग (सीनियर सदस्य) का आगमन लायन जॉन चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ के निज निवास हरिकुंज में हुआ. क्लब के उत्थान हेतु कई बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा हुई. साथ ही अधिकारियों के द्वारा क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गयी. इस अवसर पर लायन वी के लूथरा के द्वारा क्लब के जॉन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा जी को इंटरनेशनल पिन लगाकर सम्मानित किया गया. DESK 04

Noimg

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन ने किया गौ सेवा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – शुक्रवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के द्वारा श्री गोपाल गोशाला नवगछिया में प्रातः 7-30 में गाय माता को भोजन स्वरुप ( चारा ) खिलाने का गौसेवा कार्य किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की. इस सेवा कार्य के मुख्य अतिथि अयोध्या से आये संत स्वामी राजेन्द्र जी एवं लखन लाल जी थे. इस कार्यक्रम में नीलेश प्रियदर्शी, सोमेश अभियान एवं बेदांत चिरानीयां का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम को आयोजित करने में लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन प्रोफसर विजय कुमार, लायन मनोज कुमार सर्राफ, लायन प्रवीण केजरीवाल, लायन नरेश केडिया, लायन रामप्रकाश रुंगटा, लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन भगवती पंसारी, लायन रतन लाल डोकानियाँ, जयशंकर मंडल एवं गोपाल गोशाला के […]

Noimg

लायंस क्लब ऑफ नवगछिया ने प्रतापनगर टोला में आयोजित किया नेत्र जांच शिविर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाDESK 040

नवगछिया – प्रतापनगर टोला,कदवा में लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया के तत्वाधान में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन माता सावित्री देवी, पिता -स्वर्गीय बच्ची राय की स्मृति में उनके परिजन श्री भीम राय एवं डॉक्टर कौशल किशोर, पंकज कुमार के सहयोग से बच्ची सावित्री मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित किया गया. शिविर का विधिवत उद्धघाटन क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन प्रो इसराफिल साहब,लायन प्रो विजय कुमार, लायन अजय रुंगटा, लायन मुन्ना हाजी, लायन रतन लाल डोकानियां, श्री भीम राय एवं डॉक्टर कौशल किशोर जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद क्लब अध्यक्ष द्वारा विश्व शांति प्रार्थना एवं शहीदों की स्मृति में एक मिनट मोन्न श्रधांजलि अर्पित करते हुए,अध्यक्षीय सम्बोधन दिया गया. […]

Noimg

लायंस क्लब ने किया छात्र प्रेरणा शिविर का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सोमवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा छात्र प्रेरणा शिविर का आयोजन बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में आयोजित किया गया. जिसमें आठवीं क्लास के करीबन 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस आयोजन का शुभारंभ विश्व प्रार्थना के साथ दिवंगत शहीदों के लिए मोन श्रधांजलि अर्पित कर किया गया. इसके बाद अध्यक्ष लायन कमलेश अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें जिंदगी में आगे बढ़ने हेतु एक नदी की बहती हुई धार की तरह बनना है, जो निरतंर आगे बढ़ते हुए अपना रास्ता व मंजिल खुद बनाती है. इसके बाद वरिष्ठ सदस्य सह जीबी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल लायन प्रो इसराफिल साहब, लायन प्रो बिजय कुमार, लायन डिस्ट्रिक चेयरपर्सन पवन सर्राफ, लायन डॉ बी […]

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल के द्वारा आगामी 14 अगस्त को लगाया जाएगा निशुल्क जांच शिविर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

स्वास्थ्य जांच शिविर में मधुमेह एवं रक्तचाप के अलावे कई रोगों का किया जाएगा निशुल्क जांच भागलपुर बिभाष मोदी भागलपुर।लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल के अध्यक्ष लायन आलोक कुमार सिंहानिया ने आगामी 14 अगस्त 2022 को स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में प्रस्तावित निःशुल्क हृदय, स्त्री एवं ENT रोग जांच शिविर की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी आज संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा. प्रणव कुमार, प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अन्वेषा एवं प्रख्यात ENT विशेषज्ञ डा. आशुतोष कुमार अपनी पूरी टीम के साथ शिविर में सेवाएं देंगे। सभी रोगियों को विशेषज्ञों के नि:शुल्क परामर्श के साथ साथ, निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जांच की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। चूंकि ये सेवा सिर्फ 200 रोगियों तक […]

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी का 21 वां सम्मेलन शिरोमणि का हुआ आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी सत्र 2022-23 के लिए नई टीम का हुआ गठन ,अध्यक्ष के रूप में प्रणब सूचीती और सचिव के पद पर संजय कुमार साह को चुना गया भागलपुर।स्थानीय एक होटल में लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी का 21 वां सम्मेलन शिरोमणि आयोजित किया गया। इस दौरान सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत क्लब के मेंबरों के द्वारा किया गया। वही पिछले दिनों हुए शहीद हुए जवानों के सम्मान में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। सत्र 2022- 23 के लिए नई टीम का गठन किया गया है। अध्यक्ष प्रणव सूचीती, सचिव पद पर संजय कुमार साह को चुना गया। वहीं अन्य पदों पर भी लोगों को चयनित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान नए सदस्यों को क्लब के […]

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना की ओर से शुरू हुआ बहुद्देशीय मानसून मेला का आयोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु महिला उद्यमियों द्वारा लगाया गया अपने उत्पादों की प्रदर्शनी साथ ही की गई सामानों की बिक्री, जमकर लोग इस बहुद्देशीय मानसून मेला में खरीदारी करते दिखे भागलपुर। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना एक महत्वपूर्ण सेवा संस्था है, जो की भागलपुर में विभिन्न सेवा कार्य अपने शहर भागलपुर में वर्षों से करती चली आ रही है, उसी बाबत संस्था द्वारा अपने शहर भागलपुर में दो दिवसीय बहुउद्देशीय मॉनसून मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन *लायंस क्लब के प्रथम उपजिलपाल लायन बिनोद अग्रवाल*, भागलपुर ईस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया , महासचिव पुनीत चौधरी , कोषाध्यक्ष संजय जैन व लायन गोपाल खेतरीवाल – जोन चेयरमैन ने संयुक्त रूप […]

लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड एवं मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर ने सीटीएस ग्राउंड नाथनगर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड एवं मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर के तत्वावधान में आज नाथनगर सीटीएस मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , सीटीएस में जितने भी जवान हैं सबों को रक्तदान करने के लिए संस्थान के द्वारा जागरूकता फैलाई गई वही मीडिया से बात करते हुए एडमिनिस्ट्रेटर लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड के गोपाल कुमार खेत्रीवाल ने कहा कि हमारी संस्थान का मुख्य उद्देश्य है लोगों को भोजन, जल, सैनिटाइजर ,स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त जांच व मुफ्त में दवाइयां देने के साथ-साथ लगाकर रक्तदान शिविर का भी. आयोजन किया जाता है उसी क्रम में आज सीटीएस ग्राउंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में 552 रक्तदाता का […]