Tag Archives: Layans club

लायंस क्लब अन्नपूर्णा भोजन सेवा भागलपुर द्वारा 200 से 300 गरीबों को कराया जा रहा प्रत्येक दिन निशुल्क भोजन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभारतDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,लायंस ढ़ानढ़ानिया अन्नपूर्णा भोजन सेवा भागलपुर के द्वारा 200 से 300 गरीबों को प्रत्येक दिन भोजन कराया जाता है, इस संस्थान के लोगों ने 2018 मे संकल्प लिया गया था कि कोई भूखा न सोए, लायंस क्लब ढ़ानढ़ानिया चेरिटेबल ट्रस्ट एक जुलाई से लगातार गरीब लोगों को भोजन कराते आ रही है। लाइन विनोद अग्रवाल जिला 322 का उप जिलापाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा शहरवासियों से अपील है कि अन्न दान महादान है जरूरतमंदों को भोजन कराना बेहद पुण्य का कार्य है आप अपने तथा परिवार के किसी भी सदस्य को जन्मदिन विवाह उत्सव माता-पिता स्मरण दिवस या अन्य सामाजिक आयोजन पर जरूर इस संस्थान को सहयोग करें जिससे कि गरीबों को […]