December 7, 2021
लेटर बॉक्स छाप पर मतदान को लेकर जिला परिषद उम्मीदवार कुमारी गुड़िया नें धरहरा पचगछिया में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS
गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदनवगछियाDESK 04नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर में 12 दिसंबर को अंतिम 11वें चरण में पंचायत चुनाव होना हैं । जिसमें गोपालपुर जिला परिषद पद के उम्मीदवार कुमारी गुड़िया ने अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर मतदान करने को लेकर सोमवार को गोपालपुर प्रखंड के धरहरा एवं पचगछिया गाँव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । उन्होंने मतदाताओं से उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया एवं उन्हें अपने चुनाव चिन्ह लेटर बॉक्स छाप पर वोट मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की । वहीं सोमवार को प्रत्याशी के साथ अरुण सिंह, नरेश सिंह , लाल बहादुर, दुलार सिंह, उमेश सिंह, इंद्रजीत कुमार भिक्कू , अभिषेक कुमार रिक्कू , जोगेंद्र मंडल, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, जयंत मंडल, नवीन सिंह, […]