Tag Archives: lekar barahat

मकान के विवाद को लेकर ईसीपुर बाराहाट में चली गोली, गई एक की जान // GS NEWS

अपराधनिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के ईशीपुर बाराहाट क्षेत्र के ईशीपुर गांव में देर रात अरुण कुमार के गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता का कहना है कि उसने गुंजन देवी से मकान खरीदा था। जिसके एवज में 35 लाख रुपया गुंजन देवी को दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी वह लोग मकान खाली नहीं कर रहे थे और मकान खाली करने के एवज में 15 लाख रुपया की मांग की गई थी, और इन लोगों के तरफ से पैसे नहीं देने के कारण बेटे की हत्या कर दी गई। पहले हुए विवाद की सूचना थाने को भी दी गई थी । लेकिन थाने ने कोई कार्रवाई नहीं किया और सिर्फ बयान लेकर छोड़ दिया था। जिसके कारण […]