Tag Archives: Lgatar choron ki

Noimg

लगातार चोरों की आतंकी से परेशान हो रहे ग्रामीण, चोरों ने दस दिनों में सात घरों में किया चोरी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी पीरपैंती ईशीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशाल में लगातार चोरों की आतंकी से परेशान हो रहे ग्रामीण दस दिनों में सात घरों में चोरी की गई।बुधवार रात्रि को देर रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की का ग्रील को तोड़ कर रूम के अंदर प्रवेश कर लाखो की जेवर और समान को उड़ा ले गया।वही शोभा देवी ने बताई की हम सभी बगल के कमरे में सोए हुए थे ।जब सुबह हुई तो दरवाजा खोलने पर देखते हैं घर मे सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ गोदरेज अलमीरा का लोक तोड़ा हुआ देख हम घर वाले को बोले उसके बाद ग्रामीणों को जानकारी दिए तभी प्रेमचंद मंडल भी चोरी की बात कहने लगे मेरे घर में भी चोरी […]