April 4, 2023
लिपिक नें खोया स्कूल का चाभी, छात्र छात्राओं शिक्षकों को झेलनी पड़ रही परेशानी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत महावीर सिंह मदरौनी उच्च विद्यालय चापरहाट के लिपिक के बाईक से स्कूल की चाबी एवं जरूरी कागजात गुम हो गए है। घटना सोमवार की है। महावीर सिंह मदरौनी उच्च विद्यालय चापरहाट के लिपिक के बाइक से रेलवे स्टेशन नजदीक से एक हेलमेट और काले रंग के बैग को निकाल लिया गया है । बैग में विद्यालय के कई कमरों की चाभियां, कई आलमारियों की चाभियां सहित मैट्रिक एवं इंटर के परिणाम से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और जरूरी कागजात हैं। कागजात और चाभियां गुम होने से विद्यालय के कार्य में रूकावट आ रही है, शिक्षक और छात्र छात्राएं परेशान हैं । स्कूल एवं अलमारी की चाभी नहीं रहने से दूर दराज से आने वाले छात्र […]