Tag Archives: Lock adalat me

Noimg

लोक अदालत में 20405310 रूपये का समझौता हुआ, 8742985 रूपये की हुई वसूली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 20405310 रूपये का समझौता हुआ, 8742985 रूपये की वसूली हुई. व्यवहार न्यायालय नवगछिया में मामले के निष्पादन के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। मामले के निष्पादन के लिए छह बैंच बनाए गए थे. प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल, पैनल अधिवक्ता कुंदन कुमार चौधरी थे. इस बैंच पर 94 मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें 900388 रूपये का समझौता हुआ. दूसरे बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह, पैनल अधिवक्ता शिव शंकर चौधरी मौजूद थे. इस बेंच पर तीन दुघर्टना वाद निपटाए गए. 2590000 रूपये का समझौता हुआ. बैंक के 115 वाद का निपटारा किया गया. इस बैंच पर 2778329 […]

लोक अदालत में ₹1,02,22,083 का प्राप्त हुआ राजस्व, ₹1,60,51,605 का हुआ समायोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में कुल 546 मामलों का निष्पादन हुआ है. जिसमें ₹1,02,22,083 का राजस्व प्राप्त हुआ और ₹1,60,51,605 का समायोजन किया गया. इससे पूर्व लोक अदालत का उद्घाटन न्यायिक पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. लोक अदालत के बेहतर संचालन के लिये कुछ छः बैंच बनाये गए थे. अदालत शुरू होते ही लाभार्थियों की भीड़ लोक अदालत में लग गयी जो समाप्त होने तक जारी रहा. पहले बैंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अखौड़ी अभिषेक सहाय, पैनल अधिवक्ता सुमन कुमार सिंह थे. दूसरे बैंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम फिरोज अकरम और पैनल अधिवक्ता के रूप में कुंदन कुमार चौधरी थे. तीसरे बैंच पर अपर मुख्य न्यायिक […]

लोक अदालत में किया गया ₹2,45,75217 का सेटलमेंट, ₹1,60,67,117 की हुई राजस्व प्राप्ति ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया न्यायालय में किया गया लोक अदालत का आयोजन नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में शनिवार को ₹24575217 का सेटलमेंट किया गया जबकि ₹1,60,67,117 की हुई राजस्व प्राप्ति हुई है. जानकारी मिली है कि एमएसीटी केसेस के मामले में भी 20 लाख रुपये का सेटलमेंट किया गया है. जानकारी मिली है कि लोक अदालत के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए कुल छः बैंच बनाये गए थे जिसमें सबसे अधिक बैंक ऋण से संबंधित कुल 474 मामलों का निष्पादन किया गया. बीएसएनएल के कुल 33 मामलों का निष्पादन हुआ. जबकि कुल 102 आपराधिक मामलों में समझौते के आधार पर मामले का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में एडीजे फर्स्ट नरेंद्र पाल सिंह, एसीजेएम वन फिरोज अकरम, एसीजेएम […]

नवगछिया – लोक अदालत में कई मामलों का हुआ निष्पादन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामले का निष्पादन शनिवार को किया गया. प्रथम बेंच पर न्यायिक पदाधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताब चौधरी, पैनल अधिवक्ता राधा कृष्ण सिंह थे. मोटर दुर्घटना दावा केस के नो मामले निष्पादित किए गए. एक करोड़ 43 लाख, 40 हजार रूपये का समझौता किया गया. बैंक के 113 मामलों का निष्पादन किया गया. 71 लाख, 80 हजार, 525 रूपये का समझौता हुआ. ऋण वसूली 44 लाख, 86 हजार, 377 रूपये हुई. मामलों का निष्पादन एसबीआई व यूकों बैंक का किया गया. बेंच नंबर दो पर न्यायिक पदाधिकारी अपर न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय प्रमोद कुमार, पैनल अधिवक्ता प्रेमलता कुमारी थी. इस बेंच पर अपराधिक सुलहनीय नो मामले का […]