November 1, 2022
लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का हुआ भक्तिमय समापन , छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य || GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – सोमवार को प्रखंड के गंगा , कोसी समेत टोले मुहल्ले के अस्थाई छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पण के साथ ही सूर्योपासना के महापर्व छठ का भक्तिमय समापन हो गया.इसी के साथ छठव्रती महिलाओं का करीब छत्तीस घंटों का निर्जला उपवास व इस व्रत के चार दिवसीय अनुष्ठान का भी समापन हो गया.छठव्रत के व्रतीयों ने दांडी यात्रा करके भी घाटों पर अर्ध्य अर्पण करने पहुंचे.इस दौरान छठ घाटों को रंगीन बल्बों ,केले के पेड़ों से सजाया गया था.छठ व्रत पर पूरा प्रखंड में छठ के लोकगीतों से गूंजता रहा. केलवा के पात पर ऊगेला सूरूज देव ,चारी रे चक्का के मोटरवा ,आदि गानों पर लोग झूमते नज़र आये और महौल भक्तिमय बना रहा।मालूम हो […]