Tag Archives: Lockdown me

लॉकडाउन में मुरझाए फूल, कारोबार भी हुए चौपट ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

फूलों की खेती और व्यवसाय से जुड़े लोगों की टूट चुकी है कमर,मंडी में व्यवसायियों के पास फूल रखे रखे सड़ रहे हैं रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, कोरोना के जंग में लॉक डाउन का एक साइड इफेक्ट भागलपुर में फूल की खेती और उसके व्यवसाय से जुड़े लोगों पर साफ दिख रहा है, लॉकडाउन के चलते फूल खेतों से मंडियों तक नहीं पहुंच रहे तो वही मंडी के व्यवसायियों के पास रखे रखे फूल सड़ रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन में इस बार सरस्वती पूजा पर पाबंदी लगने के चलते व मंदिर बंद होने और शादियां सीमित तरीके से होने के चलते फूल की मांग ही नहीं है,शादी-विवाह का सीजन है बावजूद इसके फूलों की बिक्री नहीं हो रही है, दुकानों पर […]

नवगछिया : लॉक डाउन में जिला पार्षद घूम रहे थे दार्जलिंग, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने दर्ज की प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के जिलापार्षद विपिन कुमार मंडल के विरूद्ध इस्माइलपुर थाने में लॉक डाउन उलंघन करने पर एक पब्लिक पिटीशन के आधार बना इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों ने समूह रूप से जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल के विरुद्ध इस्माइलपुर थाना सहित विभिन्न पदाधिकारियों और राज्य के संबंधित विभागों को लिखित आवेदन देते हुए जानकारी दी थी कि लॉकडाउन में भी जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल लगातार घूम रहे हैं. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को यह भी जानकारी देते हुए कहा था कि जिला पार्षद अपने किसी कार्य से दार्जिलिंग भी घूमने के लिए चले गए थे. जबकि लॉकडाउन में राज्य से बाहर जाने के लिए पहले उसे पुलिस और प्रशासनिक […]

नारायणपुर : लॉकडाउन में दुकान खोलने का खबर कवर करने पर पत्रकार को धमकाया ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में पाँच मई से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है जिसमें मधुरापुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मधुरापुर बाजार में कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बावजूद भी कुछ दुकानदार दुकान खोलकर दुकान चलाते हैं जिसके कारण प्रशासन के द्वारा दुकान भी सील किया गया है। दुकान खोलने का खबर प्रकाशित होना, दुकान सील होने के बाद प्रकाशित होना इस बात को लेकर मधुरापुर का रामू भगत और सिकंदर ठठेरी ने बलाहा निवासी कौशल किशोर मिश्र के घर पर मंगलवार को बीस से पच्चीस अज्ञात व्यक्ति के साथ आ धमका और इस प्रकार की खबर को प्रकाशित करने या वायरल करने की बात पर दोनों ने मिलकर गाली गलौज और जान […]

भागलपुर : लॉकडाउन में खुले दुकान में कार्रवाई , दो कपड़े की दुकान समेत एक टेलर की दुकान को किया सील ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

बिहार में लॉकडाउन का तीसरा दिन था, लेकिन भागलपुर में आज भी सड़कों पर लोग बाहर निकल रहे थे और कई दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकानों को खोले हुए थे। इसकी सूचना पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण सिंह व सिटी एएसपी पूरन झा दल बल के साथ मुख्य बाजार व शाह मार्केट पहुंच छापेमारी की। जहां कई दुकानों को उन्होंने खुला पाया। बाजार में दो कपड़े की दुकान व दो अन्य दुकानों समेत शाह मार्केट में एक टेलर की दुकान को सील किया गया। साथ ही कोविड-19 के नियम व लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की। एसडीएम आशीष नारायण सिंह ने कहा कि तीसरे दिन आज हमने और एएसपी ने भ्रमण किया। इस […]