April 2, 2025
लोजपा रामविलास के मंडल, पंचायत एवं बूथ स्तरीय संगठनात्मक बैठक सम्पन्न ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर: जमुई सांसद सह बिहार प्रभारी आदरणीय अरुण भारती एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजू तिवारी के आदेशानुसार, लोजपा रामविलास द्वारा मंडल, पंचायत एवं बूथ स्तरीय संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता भागलपुर के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार रमन के नेतृत्व में की गई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। बैठक के दौरान जिन स्थानों पर बैठकें आयोजित की गई, उनमें प्रमुख थे: 1. बिरनोद चौक, आदर्श जलपान, गोराडीह प्रखंड – अध्यक्षता रजनीश मंडल, 2. बाबूपुर गांव, सामुदायिक भवन, सबोर प्रखंड – अध्यक्षता आजाद कुमार, 3. नूरपुर, राजपूत टोला, नाथनगर प्रखंड, 4. वार्ड नम्बर 42, अलीगंज, प्रखंड – जगदीशपुर अध्यक्षता योगेश साह एवं भुड़िया, 5. […]