December 16, 2024
लोगों ने पकड़ करा दी तीन बच्चों की माँ प्रेमिका और प्रेमी की शादी ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bनवगछिया के बीच बाजार में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा नवगछिया: रविवार को नवगछिया के हड़िया पट्टी बाजार में एक अजीबो-गरीब घटना घटी, जब स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने एक प्रेमिका तीन बच्चों की माँ और उसके प्रेमी को पकड़कर घाट ठाकुरबाड़ी परिसर में सिंदूरदान करवा दिया। यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई थी, और इसने इलाके में सनसनी मचा दी। घटना के अनुसार, महिला तीन बच्चों की मां हैं और अपने पति और बच्चों से अलग हो चुकी हैं । महिला ने बताया कि वह पिछले पांच सालों से युवक से प्रेम करती थी, जिसका घर तो गोड्डा झारखंड हैं लेकिन उसका ननिहाल उसी गांव में हैं जहां महिला का ससुराल था। महिला ने यह भी कहा कि वह […]