Tag Archives: Lohiya

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत वीडियो ने फीता काटकर किया उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रतिनिधी – रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर में वीडियो के द्वारा फीता काटकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 12 वार्डों में कुरा दानी डिब्बे का किया गया वितरण जानकारी देते हुए रंगरा वीडियो वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत भवानीपुर के सभी घरों में दो कूड़ेदान डब्बे का वितरण किया गया जिसमें गीला कचरा के लिए हारा डस्टबिन और सूखा कचरा के लिए ब्लू डस्टबिन दिया गया है सभी वार्डों में एक-एक. पेडल रिक्शा का भी वितरण किया गया है जिस पे कचरा उठाया जाएगा मौके पर भवानीपुर के मुखिया मुकेश शर्मा,बिकाश कुमार, भोला ठाकुर, गुड़िया कुमारी,उप मुखिया अनंत कुमार, संगीता देवी, मुन्नी देवी, सुबोध मंडल, प्रतिमा देवी,चमेली देवी,कन्हैया लाल यादव, अनंत कुमार, रीना […]

लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत डब्ल्यू पीयू का किया गया शिलान्यास ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में लोहिया स्वच्छता अभियान के डब्लू पीओपी का शिलान्यास पंचायत के मुखिया मुकेश शर्मा ने किया. इस अवसर पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार भी मौजूद थे. जानकारी देते हुए भवानीपुर के मुखिया मुकेश शर्मा ने बताया कि तीन टंगा दियारा उत्तर, बनिया पंचायत और भवानीपुर में बनाया जाएगा कचरा प्रबंधन इकाई की स्थापना की जाएगी. सभी जगहों पर डस्टबिन दिया जाएगा. मौके पर मुकेश कुमार अनंत कुमार ,इन्द्रजीत कुमार (वार्ड प्रतिनिधि), कन्हैया लाल यादव (वार्ड सदस्य), सुबोध मंडल (वार्ड सदस्य), बबलु दास (वार्ड प्रतिनिधि) ,सुनील कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत छोटी परवत्ता गांव में सफाई कार्यक्रम शुरू ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के छोटी परवत्ता गांव में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत सफाई कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत की मुखिया वीणा देवी ने किया. इस अवसर पर मुखिया वीणा देवी ने सभी स्वच्छताकर्मियों को ड्रेस व अन्य सामग्रियों का वितरण किया. मुखिया ने कहा कि जल्द ही बहुत जल्द पैदल रिक्शा और ई रिक्शा की व्यवास्था हर वार्ड में किया जाएगा. इस अवसर पर मुखिया ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों के तरह की अपने गांव को साफ रहें. स्वच्छता में ही संपन्नता का वास होता है. इस अवसर पर मुखिया वीणा देवी, उपमुखिया अजय पासवान, पर्यवेक्षक शेखर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनोज मंडल समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04