January 29, 2021
नारायणपुर : लोक कला मंजूषा कला दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न ||GS NEWS
नारायणपुरDESK 04नारायणपुर – युवा मठ सिंहपुर पश्चिम के बैनर तले अध्यक्ष मधुर मिलन नायक के सानिध्य में मध्य विद्यालय शाहपुर में चल रहे दो दिवसीय मंजूषा कला प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को संपन्न हो गया आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि मंजूषा कलापांच रंगों में किस प्रकार उकेरी जाती है साथ ही विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि बिहुला द्वारा पन होगा का गुपनिया ,त्रिगुनिया रंग बताया.गुपनिया का मतलब गुलाबी,पीला,नीला,नारंगी हरा रंगों का इस्तेमाल होता है. त्रिगुनिया का अर्थ होता है तमोगुण , रजोगुण और सतोगुण होता है. कार्यक्रम के संयोजक सह युवा मठ के अध्यक्ष मधुर मिलन नायक ने कहा कि इस लोक कला को विरासत तरह समझना होगा कार्यक्रम में मंजूषा कला का प्रशिक्षण के दौरान मंजूषा […]