April 20, 2025
लू से शरीर में निर्जलीकरण की स्थिति आने पर रोगी की जान भी जा सकती है – डॉ० पुष्कर कुमार ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025लू से बचना है तो दोपहर में खाली पेट ना निकलें – चहकनाथ भागलपुरी आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में मना सुरक्षित शनिवार माॅकड्रील से तिनटंगा के बच्चों ने सीखे लू से बचाव के उपाय नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगराचौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के . सुप्रसिद्ध आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में संस्कृताचार्य डॉ० शिवनाथ रविदास उर्फ़ चहकनाथ भागलपुरी के निर्देशन और वरीय, विशिष्ट सह प्रधान शिक्षक डॉ० पुष्कर कुमार के मार्गदर्शन में सुरक्षित शनिवार मनाया गया। बच्चों ने खेल-खेल में रूचिपूर्ण तरीके से नाटकीय अंदाज में माॅकड्रील के माध्यम से लू के ख़तरे, लक्षण व बचाव के उपाय सीखे। डॉ० पुष्कर कुमार ने कहा कि लू से शरीर में निर्जलीकरण की स्थिति उत्पन्न […]