Tag Archives: M D M

Noimg

एमडीएम में खट्टा भोजन देने पर बच्चों व ग्रामीणों ने किया हंगामा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के विद्यालयों में 8अप्रैल से पका पकाया मध्यान भोजन बच्चों को दिया जा रहा है.तब से भोजन की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है।कहीं कीड़ा -पिल्लू तो कहीं खट्टा भोजन.बच्चे व परिजन इसको लेकर हंगामा भी कर रहे है.इसी क्रम में गुरुवार को मध्य विद्यालय सहोडी में जब मध्यान भोजन परोसा गया तो दाल व सब्जी खट्टा महक रहा था.बच्चों ने इसकी शिकायत प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथुन कुमार व अपने परिजनों को दिया. इसकी जानकारी पर परिजन पप्पू यादव ,किशोर मंडल ,फुलेश्वर पंडित ,घोलटी यादव ,धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य लोग पहुंच कर हंगामा करने लगे.परिजनों ने कहा घटिया खाने बच्चे बीमार होंगे तो इसकी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा.वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथुन कुमार ने बताया चार केन […]