Tag Archives: M M D O suvidhaon

एमएमडीपी सुविधाओं के जरिए फाइलेरिया के गंभीर मरीज अपनी बीमारी का कर सकते हैं सही देखभाल: डीवीबीडीसीओ ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

मास्टर ट्रेनर लेप्रा सोसाइटी के एसके मिश्रा ने प्रशिक्षण के तमाम तकनीकी पहलुओं से कराया अवगत भागलपुर। एमएमडीपी सुविधाओं के जरिए फाइलेरिया के गंभीर मरीज अपनी बीमारी का कर सकते हैं सही देखभाल। उक्त बातें सोमवार को सदर अस्पताल सभागार में एमएमडीपी प्रशिक्षण के लिए आए सीएचओ, ओपीडी जीएनएम/एएनएम, वीबीडीएस को संबोधित करते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दीनानाथ ने कही। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा दो प्रकार कि गतिविधि चलाई जा रही है, एक एमडीए जो अभी कुछ ही दिनों पहले समाप्त हुई है और दूसरा एमएमडीपी। एमडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं के रूप में एलबेंडाजोल और डीईसी टैबलेट्स […]