Tag Archives: Ma bam kali ki

Noimg

मां बम काली की पूजा भक्ति पूर्ण माहौल में हुआ संपन्न, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड खगड़ा पंचायत के खगड़ा गांव में मां बम काली की पूजा भक्ति पूर्ण माहौल में की गई, काली मंदिर में पूजा अर्चना एवं प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी, सूर्य ग्रहण समाप्त होते ही मंदिरों की सफाई हुई, उसके बाद आरती भजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, मंदिर में मां काली के जयकारों से गूंजता रहा, वही पंडितों ने बताया कि मां बम काली की पूजा मुख्य रूप से तांत्रिक विधि से पूजा के रूप में की जाती है, इस दौरान मां बम काली की पूजा में पूरे नेम निष्ठा का ध्यान रखा जाता है, सूर्यग्रहण मध्य रात्रि से पंडितों ने पूजा प्रारंभ कराया और अहले सुबह पूजा संपन्न हो हुई, मंदिरों में पूजा कमेटी की […]