Tag Archives: Ma kaushalya

माँ कौशल्या की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से किया विसर्जित, हुआ मेला का समापन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: – अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध मां कौशल्या मेले का भव्य तीन दिवसीय मेले कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं ने सोमवार को स्थानीय कोसी नदी में माता रानी की जयकारे के बीच प्रतिमा को विसर्जित किया। इस दौरान महिलाओं द्वारा गाये जा रहे विदाई गीतों से सबों की आंखें नम हो गई । मौके पर मां कौशल्या नाट्य कला परिषद के संरक्षक अशोक कुमार ने आयोजन कमेटी सहित ग्रामवासियों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं आभार व्यक्त किया और प्रत्येक वर्ष माता कौशल्या मेले का भव्य रूप से मेले के आयोजन के मातारानी से मंगलमय कामना किया । वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि कौशल्या मेला वर्षों से चली आ रही […]

मां कौशल्या की प्रतिमा को श्रद्धालु ने किया विसर्जन||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया :- नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव मे पौष पुर्णीमा मे बीते कई वर्ष से कौशल्या मेले का भव्य आयोजन लगातार होता रहा है बुधवार को हवन पुजन के बाद मध्य रात्री को प्रतिमा का श्रद्धालु ने नदी में विसर्जीत किया सरंक्षक अशोक कुमार ने कहा मां कोशी का पुजन युगो- युगो तक होता रहे यही कामना हैवही श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि मां कौशकी का पुजन अंग वासी के लिए गौरवपूर्ण है उन्होने देश प्रदेश के लिए अमन चैन खुशहाली की मंगलकामना किया|| DESK 04

मां कौशल्या नाट्य कला परिषद का हुआ पुर्नगठन पौष पूर्णिमा में होगा पुजनोंउत्सव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया:- नवगछिया के रंगरा प्रखंड अन्तर्गत ग्राम सहौरा में पौष पूर्णिमा मेले का विधिवत आयोजन के लिए ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को कमेटी का पुनर्गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मती से दिवाकर सिंह को अध्यक्ष तथा अशोक कुमार यादव को संरक्षक बनाया गया है कमेटी का विस्तार करते हुए सचिव नंदन यादव, कोषाध्यक्ष भूदेव यादव ,सुबोध कुमार,महामंत्री विनोद सिंह, राजदेव गूप्ता को साथ ही कमेटी का चंदा भ्रमण समिति बनाया गयावहीं,कौशल्या नाट्य कला परिषद के प्रवक्ता शुभम कुमार ने बताया की पूर्वजो द्वारा संचालित पौष पूर्णिमा पर मां कौशल्या का पूजन होता है जो कि अंग क्षेत्र का एकमात्र मेला है जिसमें कोशी नदी का भयावह स्थिति प्रकट ना हो इसके लिए मां कौशल्या का पूजन का महत्व है || इस अवसर पर […]