Tag Archives: Ma ne

मां ने की सुसाइट, बेटे की मौत से थी मर्माहत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

प्रदीप विद्रोहीकहलगांव (भागलपुर)। करीब 28 दिन पूर्व बेटे की अकाल मौत से मां विचलित थी। बेटे के वियोग में मां अंदर ही अंदर विलख रही थी। इसका वियोग का अंदाज परिवार वालों के बीच भी था। लेकिन यह अंदाजा किसी को नहीं था कि मां लक्ष्मी देवी (28 वर्ष) अपने बेटे के वियोग में एक दिन खुद खुदकुशी कर लेगी। मृतिका प्लास्टिक की रस्सी के सहारे बिजली के पंखे में झूल कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कहलगांव स्थित श्यामपुर पंचायत के गंगलदई निवासी मृतका के पति कुनकुन मंडल उर्फ हरेराम मंडल जो घोघा स्थित ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था को जब घटना की सूचना बुधवार की सुबह करीब नौ बजे मिली तो वह […]

Noimg

मां ने की सुसाइट, बेटे की मौत से थी मर्माहत ||GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाDESK 04 B0

प्रदीप विद्रोहीकहलगांव (भागलपुर)। करीब 28 दिन पूर्व बेटे की अकाल मौत से मां विचलित थी। बेटे के वियोग में मां अंदर ही अंदर विलख रही थी। इसका वियोग का अंदाज परिवार वालों के बीच भी था। लेकिन यह अंदाजा किसी को नहीं था कि मां लक्ष्मी देवी (28 वर्ष) अपने बेटे के वियोग में एक दिन खुद खुदकुशी कर लेगी। मृतिका प्लास्टिक की रस्सी के सहारे बिजली के पंखे में झूल कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कहलगांव स्थित श्यामपुर पंचायत के गंगलदई निवासी मृतका के पति कुनकुन मंडल उर्फ हरेराम मंडल जो घोघा स्थित ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था को जब घटना की सूचना बुधवार की सुबह करीब नौ बजे मिली तो वह […]

Noimg

माँ ने लगाई डाँट तो गुस्से में बेटी ने दे दी जान ||GS NEWS

गंगाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बंद कमरे में दुपट्टे से लटकी मिली नाबालिग, मामला बरारी के बंगाली टोला का भागलपुर : जूठे बर्तन न धोने पर मां की फटकार से नाराज होकर एक नाबालिग बच्ची ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना भागलपुर के बरारी के बंगाली टोला की है, जहां 14 वर्षीय ज्योति कुमारी ने बंद कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। जब तक परिजनों को इस घटना का पता चला, तब तक ज्योति की मौत हो चुकी थी। ज्योति, केदार नाथ सिंह की सबसे छोटी बेटी थी, जो आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को मिली, जब वे जागे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक परिजनों ने शव को फंदे […]