Tag Archives: Machhuwaron

मछुआरों मत्स्य पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार के आदेश पर जिला मत्स्य कार्यालय, भागलपुर एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक के संयुक्त सौजन्य से प्रखंड सन्हौला, अंतर्गत स्थान- अफजलपुर, तेलौंधा में दिनांक 25.10.2024 (शुक्रवार) को मत्स्य कृषकों / मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु के०सी०सी० महा-शिविर का आयोजन कर आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है, इस महा-शिविर के माध्यम से मत्स्य पालन हेतु मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराई जायेगी।किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज हैं1.पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो दो प्रति, DESK 04 B

Noimg

मछुआरों हुए गरूड़ जागरूकता अभियान में शामिल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोसी कदवा दियारा के मछुआरों को शामिल किया गया गरूड़ जागरूकता अभियान में. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, वन प्रमंडल, भागलपुर और मंदार नेचर क्लब की ओर से शहर के सुंदरवन में “गरूड़ जागरूकता अभियान” के दूसरे दिन कदवा दियारा की कोसी किनारे पकरा बासा और ठाकुरजी कचहरी टोला में बसे मछुआरों को आमंत्रित किया गया. उनके साथ गंगा किनारे बसे डॉल्फिन मित्र मछुआरों को भी शामिल किया गया जो दिन प्रतिदिन गरुडों के इर्द गिर्द ही घूमते रहते हैं. पिछले कुछ समय में कदवा दियारा में कभी-कभी घोंसलों पर ही गरुडों के बच्चों को मृत देखा गया है. इस बात को लगभग दो दशकों से गरुडों के अध्ययन और संरक्षण में जुटे अरविंद मिश्रा, वन प्रमंडल […]