December 10, 2024
माधव बाबा का जन्मदिवस मनाया गया, संत महासम्मेलन में भक्ति और सत्संग की गूंज ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : विश्व चेतना लोक कल्याण के चार दिवसीय संत महासम्मेलन के अंतिम दिन, केक काटकर मुक्त स्वरूप देव उर्फ माधव बाबा का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। माधव बाबा एक छोटे से परिवार में जन्मे थे और चार भाइयों में सबसे छोटे थे। एक पुत्री प्राप्त होने के बाद उन्होंने संन्यास जीवन धारण किया। यह संयोग है कि उनका जन्म और मृत्यु दोनों ही ढोलबज्जा में हुई। माधव बाबा ने अपने जीवन में कई स्थानों जैसे बन्नी, झलीघाट, हरिद्वार, झारखंड, छपरा, सीवान, मुरलीगंज, और मधेपुरा में कबीर मठ की स्थापना की। विजयादशमी के एक दिन बाद उन्होंने अपने शरीर को छोड़कर समाधि ली। 2001 से लेकर आज तक, यहां के ग्रामीण विशाल सत्संग का आयोजन कर रहे हैं। सम्मेलन […]