January 17, 2025
मधुबनी जिले के वांछित अपराधी को भागलपुर पुलिस ने लुधियाना से किया गिरफ्तार ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर टॉप 10 की सूची में शामिल तथा ₹25000 के इनामी अभियुक्त राजेश कुमार साह को भागलपुर पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया है राजेश के ऊपर भागलपुर ही नहीं भागलपुर जिले के आसपास के जिलों में 14 केस दर्ज है राजेश की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित कर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया कि राजेश को पुलिस अभीरक्षा में मधुबनी जेल से भागलपुर जेल लाया जा रहा था। इसी क्रम में भागलपुर सेंट्रल जेल के समीप से राजेश फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया था इसके बाद गठित टीम के द्वारा राजेश को लुधियाना पंजाब के डिवीजन 6 थाना क्षेत्र […]