Tag Archives: Madhurapur bajar me

Noimg

मधुरापुर बाजार में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों में भय का माहौल, ठिठुरती ठंड में रतजग्गा करने को मजबूर दुकानदार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

एक रात में चार दुकानों में हुई चोरी सप्ताह पूर्व ही क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं का नही हो सका है उद्भेदन और न गिरफ्तार हुए चोर नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रहा है और न ही चोर गिरफ्तार हो रहा है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से मधुरापुर में व्यवसायियों एवं दुकानदारों में भय का माहौल है। दुकानदार डरे सहमे हैं। चोरी होने के भय से दुकानदार ठिठुरती ठंड में रतजग्गा करने को मजबूर हैं। ज्ञात हो कि विगत सप्ताह चोरों ने मधुरापुर बाजार स्थित सरस्वती मंदिर, काली मंदिर व नारायणपुर श्रीकृष्ण मंदिर, बिरबन्ना काली मंदिर, भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर एवं अन्य कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम […]

Noimg

मधुरापुर बाजार में दो सगे भाईयों के दुकान में चोरी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोर ने मधुरापुर के दो सगे भाईयों के किराना दुकान में कुंडी तोड़कर चोरी कर ली है. मधुरापुर के महेंद्र साह के दो पुत्र मोहन साह व महेश साह मधुरापुर बाजार में घर पर ही किराना दुकान चलाते है. दुकानदार के परिजनों ने बताया कि चोरों ने मसूर दाल की बोरी, जीरा मरीच का पाउडर, तेल करू, मिर्च, मिर्च पाउडर गल्ला में रखे रूपया सहित गल्ला चोरी कर ली है. ज्ञात हो कि महेश साह का पुत्र मनीष कुमार शुक्रवार को बेगुसराय जिला के बलिया हुसैनीचक ढ़ाला के पास ट्रेन से असंतुलित होकर गिर गया था. दुर्घटना में युवक का दोनों पैर आधा कट गया था. जिसका […]

Noimg

मधुरापुर बाजार के रेडीमेड दुकान में लगी आग, सामान हुआ जलकर राख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार में शुक्रवार की संध्या करीब आठ बजे एक रेडिमेड दुकान में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारी को दुरभाष पर अग्नीकांड की जानकारी दी।मौके पर पहुंचे दमकल एवं मोटर की मदद से घंटौ मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया।पूरत्यक्षदर्शियों ने बताया की नारायणपुर के शाहपुर निवासी लक्ष्मण लाल गुप्ता के पुत्र मिथुन कुमार गुप्ता मधुरापुर बाजार में रेडीमेड कपड़ा की दुकान करता था। जो की नित्यप्रक्रिया के तहत दुकान बंद घर घर के लिए निकल गया था घर पहुंचने के. दौरान मालिक द्वारा फोन की माध्यम से दुकान में आग लगने की सुचना दी गई। मैं सूचना मिलते ही […]

Noimg

मधुरापुर बाजार में दो पक्षों में मारपीट मामले में पुलिसिया कारवाई शुरू ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पूर्व छात्र संघ महासचिव अंकुश राज सहित तीन अन्य की हुई गिरफ्तारी, भेजा गया जेल नारायणपुर – मधुरापुर बाजार में गत चार मई को महर्षि मेंहीं की जयंती पर निकली पदयात्रा में दो पक्षों में हुए मारपीट, तलवारबाजी,व पथराव मामले में पुलिस ने कारवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भवानीपुर पुलिस अन्य थाना के सहयोग से मामले में नामजद व अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी अभियान शुरू कर दी है.पुलिस अहले सुबह बलाहा गांव निवासी अभाविप छात्र नेता सह भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ महासचिव अंकुश राज , मधुरापुर निवासी मो जफर , मो फारुक व मो सुभान को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पीएचसी में स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत […]

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में जाम की समस्या को लेकर बीडीओ ने की पहल सोमवार को ऑटो, टोटो चालक के साथ होगी बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर के वेश्म में शनिवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने मधुरापुर बाजार एवं बलाहा चौक के पास जाम की समस्या से निजात को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जाम की समस्या से रूबरू हुए। निजात के लिए पहल किया। जिसमें दुकानदार द्वारा अतिक्रमण, ठेला चालक एवं ऑटो, टोटो चालक द्वारा 14 नंबर सड़क पर पुर्वी समपार,सब्जी मंडी चौक,मछली हटिया चौक,यूको बैंक,बलाहा बजरंग बली चौक समेत विभिन्न जगहों पर अन्यत्र खड़ी कर देने से जाम का मुख्य समस्या बताया गया जिसके निजात के लिए बीडीओ ने जनप्रतिनिधि के सहयोग से बीस सितंबर सोमवार को ओटो चालक एवं टोटो चालक के साथ बैठक कर बिचार-विमर्श कर एक. जगह ओटो, टोटो लगाने के लिए बैठक के माध्यम से […]

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में दुकानदारों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर : रविवार को मधुरापुर कंटेनमेंट जोन में मां काली मंदिर रोड में मधुरापुर बाजार में सुबह आठ बजे दुकानदारों ने जमकर लॉकडाउन धज्जियां उड़ाई। लगभग सभी दुकानदार ने दुकान खोल लिया था और ग्राहकों को ऊंची कीमत पर सामान बेच रहा था जबकि मधुरापुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और अभी लॉकडाउन भी है। सूचना मिलने पर भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, एएसआई रवि कुमार दल बल के साथ पहुंचे वहां दुकानदार और ग्राहक को खदेड़ा। पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार शटर गिराकर इधर से उधर भागने लगे। श्री रमेश ने कहा कि ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर लिया गया है। DESK 04

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार दुकान पर अधिकारियों की टीम ने धावा बोला , चार दुकान सील, दो हिरासत में,प्राथमिकी दर्ज , बाजार में हड़कंप ||GS NEWS

नारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करके दुकान चलाना चार दुकानदार को महंगा पड़ा। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कु सरकार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार, एएसआई रवि कुमार, मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वन, पंकज कुमार टू ने की टीम ने मधुरापुर बाजार में गुरुवार को खुले दुकान पर धावा बोला। जिसमें के एसबीआई रोड मधुरापुर में पप्पू यादव का आयुष जींस कॉर्नर और जयप्रकाश यादव का श्रृंगार दुकान खुला था जो चोरी-छिपे ग्राहक को सामान बेच रहा है तुरंत उस दुकान पर अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर दुकान को सील किया। मधुरापुर मंदिर रोड में मुकेश कुमार का रेडीमेड दुकान और सुनील पंडित का नेहा ड्रेसेज भी […]