Tag Archives: madhyan bhojan

Noimg

प्राथमिक विद्यालय मसुदनपुर में भोजन खाने पर 12 बच्चे बेहोश, ग्रामीणों ने स्कूल में किया हंगामा || GS NEWS

घटनाबिहारभागलपुरमध्यान भोजनAMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मसुदनपुर में बच्चों को भोजन में गिरगिट चले जाने के बाद एनजीओ द्वारा खाना खिलाने पर बारह बच्चे बेहोश हो गए। यह जानकारी मिलने पर अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे। जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की व्यवस्था करते हुए सभी बच्चों को शाहकुंड रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेजा। डॉक्टरों ने सभी बच्चों का इलाज किया और उन्हें सुरक्षित बताया। जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास ने बताया कि सभी बच्चे अब सुरक्षित हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया, लेकिन समय पर हस्तक्षेप के चलते […]

Noimg

मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को कीड़ा युक्त चने का छोला बनाकर परोसे जाने का मामला || GS NEWS

घटनानवगछियाभागलपुरमध्यान भोजनAMBA0

नारायणपुर : प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला भवानीपुर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा बच्चों को परोसे जाने वाली मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को कीड़ा युक्त चने का छोला बनाकर परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में ग्रामीणों ने बीडीओ खुशबू कुमारी से लिखित किया है . ग्रामीण महादेव कुमार, विन्देश्वरी मंडल, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, रंजीत रजक, पुनम देवी व अन्य का कहना है कि प्राय: स्कूली भोजन के चावल में कीड़ा , सोयाबीन में पिल्लू व चने में कीड़ा निकलते रहता है. शुक्रवार को जब इस बात की जानकारी हुई कि कीड़ा युक्त चना उबाला गया है, जिसका छोला बनाकर बच्चों को परोसा जायेगा तब उबले हुए चना लेकर ग्रामीण बीडीओ कार्यालय पहुंचकर उनसे बच्चों को […]

बिहपुर एनएच31 पर सड़क दुर्घटना में मध्याह्न भोजन साधनसेवी घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरमध्यान भोजनसड़क दुर्घटनाAMBA0

बिहपुर एनएच31 पर सड़क दुर्घटना में बिहपुर प्रखंड की मध्याह्न भोजन साधनसेवी कृष्णा प्रखर घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रा. वि. जबदर टोला औलियाबाद में बच्चों के भोजन में कीड़ा मिलने की जानकारी मिलने पर साधनसेवी कृष्णा प्रखर खरीक से अपनी स्कूटी से बिहपुर आ रही थीं। तभी तेज गति के वाहन से बचने की कोशिश में वे बिहपुर में लड्डू पेट्रोल पंप के पास अपनी स्कूटी समेत सड़क पर गिर गईं, जिससे वे घायल हो गईं। सीएचसी में चिकित्सक ने उनका प्राथमिक इलाज किया। AMBA

बिहपुर के स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान छात्रा की थाली में मिला कीड़ा, अभिभावकों ने की भोजन की गुणवत्ता में सुधार की मांग || GS NEWS

UncategorizedनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरAMBA0

बिहपुर प्रखंड के प्रा. वि. जबदर टोला औलियाबाद में मध्याह्न भोजन के दौरान कक्षा दो की छात्रा पल्लवी कुमारी की थाली में कीड़ा निकल गया। इस बात की जानकारी मिलते ही कई अभिभावक स्कूल पहुंच गए। हालांकि, अन्य किसी बच्चे की थाली में कीड़ा नहीं मिला। प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूजा कुमारी ने तुरंत विभागीय अधिकारी और बिहपुर सीएचसी को सूचित किया। सूचना मिलते ही सीएचसी से सीएचओ भीम सिंह सैनी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ स्कूल पहुंचकर उक्त छात्रा समेत सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया, जिसमें सभी बच्चे ठीक पाए गए। मामले की जानकारी मिलने पर प्रखंड मध्याह्न भोजन साधनसेवी कृष्णा प्रखर और डीपीएम/एमडीएम मनोज कुमार भी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने छात्रा समेत सभी बच्चों से बात की और अभिभावकों ने भोजन की […]

Noimg

मध्याह्न भोजन के डीपीओ ने किया मध्य विद्यालय मालपुर का औचक निरीक्षण, लकड़ी से भोजन बनाये जाने पर जताई कडी आपत्ति || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर :-मध्याह्न भोजन के डीपीओ ने गुरूवार की दोपहर को मध्य विद्यालय मालपुर का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान लकडी के चुल्हे पर मध्याह्न भोजन बनाते देख उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल गैस सिलेंडर से मध्याह्न भोजन बनाने का निर्देश दिया.हरी सब्जी व दाल की मात्रा कम देखकर उन्होंने कडी फटकार लगाई. चप्पल पहनकर रसोईया द्वारा भोजन परोसे जाने पर उन्होंने तत्काल रसोईया को चप्पल खोलकर भोजन परोसने का निर्देश दिया.कुल नामांकित 420छात्र-छात्राओं में से मात्र 262छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक जाति गणना में थे. पांच शिक्षक विद्यालय में मौजूद थे.डीपीओ के आने की सूचना पर प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे.पत्रकारों को देख भडके डीपीओ-डीपीओ के द्वारा विद्यालय की जांच किये जाने की सूचना पर कवरेज के लिये पहुंचे […]

मध्याह्न भोजन प्रभारी ने प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

साफ-सफाई से लेकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड के मध्याह्न प्रभारी रंजीत कुमार मालाकार ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर मध्यान भोजन की गुणवत्ता को लेकर को लेेर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण एवं मैन्यू के अनुसार बने. इसके लिए बैठक बुलाया गया था.उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन मुख्य रूप से एलपीजी गैस पर बने. रसोईघर पूरी तरह साफ सुथरा व रसोईया भी साफ सुथरा रहे .जिससे कि मध्याह्न भोजन में किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव ना पड़े. उन्होंने बताया कि मध्याह्न खिलाने वाले बर्तन से लेकर के बैठने वाली चटाई तक साफ सुथरा रहे इसकी निगरानी करनी है.बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने से पहले रसोईया एवं […]

मध्यान भोजन खाने से जगदीशपुर के सयनो मध्य विद्यालय के एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार, सबों का चल रहा जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। आए दिन मध्यान भोजन खाने से बच्चों के बीमार होने की शिकायत सामने आती है ,कुछ दिन पहले नवगछिया में भी यह मामला सामने आया था, जिसमें तकरीबन 25 बच्चे बीमार हो गए थे। आज फिर एक विद्यालय में ऐसा ही वाकया सामने आया है। जगदीशपुर प्रखंड के अंतर्गत सइनो मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन खाने से 1 दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं, सबों को इलाज के लिए जगदीशपुर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है । वही ग्रामीणों ने बताया कि मध्यान भोजन कराने के बाद जब बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तो विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार यादव 1:30 बजे स्कूल को बंद कर वहां से फरार हो गए वही ग्रामीणों व अभिभावकों […]

मध्याह्न भोजन खाने से बच्चों के बीमार होने के मामले में प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करने के मामले में दो नामजद सहित दर्जनों ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – रंगरा चौक प्रखंड झल्लूदास  टोला मध्य विद्यालय दुर्गास्थान में पिछले दिनों मध्यान भोजन खाने के बाद बडी संख्या में बच्चों के बीमार होने के कारण आक्रोशित अभिभावकों एवं ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामोतार पासवान के साथ मारपीट के मामले में रंगरा थाने में प्रधानाध्यापक श्री पासवान के लिखित आवेदन पर दो नामजद व दर्जनों अञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.  इस मामले को लेकर  प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के द्वारा रंगरा थानाध्यक्ष से मिलकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी. मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक रामोतार पासवान द्वारा लिखित आवेदन में पंकज कुमार एवं इनके  भाई निरंजन कुमार व दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के बीमार होने […]

स्कुल मे मध्यान भोजन बंद होने पर तेज धुप मे स्कुली बच्चों को भोजन के लिए जाना पड रहा घर,हो रही परेशानी // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के करहरिया पंचायत के प्राथमिक मध्य कन्या विद्यालय में गुरुवार से ही स्कुली बच्चों को मध्यान्ह भोजन बंद होने से स्कुली बच्चों को हो रही परेशानी।। वहीं छात्रा रिमझिम कुमारी ने बताया कि 5 दिनों से हम सभी स्कुल के बच्चों का मध्यान भोजन बंद हो गया हैं। और तेज धुप होने पर मध्यान भोजन के घर जाना पड़त रहा है।साथ ही स्कूल का पंखा भी खराब होने पर तेज धुप के गर्मी से स्कूल मे पढाई कराना पड रहा हैं । गर्मी का मौसम आते ही मोरनिंग स्कूल कर दिया जाता था। स्कुल का शौचालय एवं चापाकल भी खराब होने से तेज धुप मे पानी पिने के लिए बाहर जाना पड रहा हैं।ऐसे […]