Tag Archives: maghi purnima

Noimg

माघी पूर्णिमा पर कलश शोभायात्रा के साथ रामधुन संकीर्तन शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गॉव स्थित मध्य विद्यालय के पास रविवार को माघी पुर्णिमा के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से नवविवाहिता एवं कुंआरी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा रामधुन स्थल से नारायणपुर गॉव के विभिन्न मार्ग समेत मधुरापुर बाजार, बलाहा का परिभ्रमण किया।कलश शोभा यात्रा के जत्था में बैंड बाजा एवं घोड़े के साथ गंगा घाट बलाहा चकरामी पहुंचा जहॉ पंडीत के. मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र गंगा जल भरकर पुनः चकरामी,रामूचक, बलाहा एनएच से नारायणपुर होते हुए रामधुन संकीर्तन महायज्ञ स्थल पहुंच कलश स्थापित किए और हवन कुंड में द्विप प्रज्वलित कर रामधुन का शुभारंभ किया गया। कलश शोभायात्रा, रामधुन संकीर्तन महायज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी वर्ग […]

माघी पूर्णिमा पर ब्रजलेश्वरधाम में श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण  , गंगा किनारे लगा मेला || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। रविवार को प्रखंड के मडवा गांव स्थित  बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर बाबा को जल अर्पित कर मंगलकमाना किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव , नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान हो गया।वहीं रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान पुण्य का बहुत हा महत्व हैं। माघी पूर्णिमा पर देवता भी गंगा स्नान करते हैं । उधर माघी पूर्णिमा के अवसर पर नन्हकार गंगा घाट ,बोचाही गंगा घाट एवं रामनगर सोनवर्षा गंगा घाट पर मेला जैसा नजारा था.वही नन्हकार गंगा  घाट पर चौबीस घंटे का अखंड रामधुन पर  कलाकरों नाचते नजर आये।लोगों ने मेले में जमकर खरीददारी […]

माघी पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, अर्पित किया सूर्य को तीन जल का अर्घ्य || GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर व भागलपुर के आसपास अजगैबीनाथ, बटेश्वरस्थान के अलावे कई क्षेत्रों में आज माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा में स्नान करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भागलपुर के पुल घाट, सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, सखीचंद घाट ,बूढ़ानाथ घाट के अलावे सुल्तानगंज में भी गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ लगी रही साथ ही अजगैबीनाथ मंदिरों में भी लोग पूजा अर्चना करते दिखे। आज माघ महीने की पूर्णिमा स्नान दान के लिहाज से काफी विशेष और महत्वपूर्ण मानी गई है, माघी पूर्णिमा में गंगा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी काफी चौकस दिखी, एसडीआरएफ की टीम को भी नदी में गस्ती करते देखा गया , मान्यता है कि सूर्य को जल […]

माघी पूर्णिमा को लेकर नगर परिषद द्वारा अजगैबीनाथ गंगा घाटो मे बेरिकेटिंग एंव सुरक्षा के व्यापक कि तैयारी पुरी || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूर। .भागलपुर सुलतानगंज मे माघी पूर्णिमा को लेकर नगर परिषद द्वारा अजगैबीनाथ गंगा घाटों मे बेरिकेटिंग एंव साफ सफाई अभियान युद्ध स्तर से किए जा रहे हैं।।वहीं सफाई निरक्षक दिलिप कुमार दुबे ने बताया कि जिला प्रशासन के आलोक मे कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार के निर्देश पर अजगैबीनाथ गंगा घाटो मे बेरिकेटिंग व महिलाओं के लिए चेनजिंग रुम एंव सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नाव कि व्यवस्था कि गई हैं।साथ ही अंचलाधिकारी शंभुशरण राय के द्वारा एसडीआरएफ टिम को भी गंगा घाटो मे लगाए गए हैं।साथ ही थानाध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा भी जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था कि तैनाती कि गई हैं।जिससे बाहर से आनेवाले शिव भक्तों को कोई परेशानी का सामना न करना पडे।। DESK 04 B

माघी पूर्णिमा के मौके पर नाव के परिचालन पर प्रतिबंध|| GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने माघी पूर्णिमा के मौके पर नाव के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया हैं। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि देखा जा रहा हैं विक्रमशिला पुल पर जाम रहने की स्थिति में काफी संख्या में श्रद्धालु तिनटंगा घाट पर नाव से बटेश्वर स्थान जाने का प्रयास करते हैं। फलस्वरूप नाव पर अधिक लोग सवार हो जाते हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। माघी पूर्णिमा में निजी नावों के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। सीओ सभी घाटो पर गोताखोर नाव की व्यवस्था करेंगे। डीजे पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। बीडीओ व सीओ खतरनाक घाट को चिन्हित करेंगे। DESK 04 B