February 14, 2025
माघी पूर्णिमा के अवसर पर गोनू बाबा धाम में महा दंगल का भव्य आयोजन, कई राज्यों के पहलवानों ने लिया हिस्सा ||GS NEWS
आयोजनखेल कूदDESK 101भागलपुर: माघी पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर के जगदीशपुर स्थित गोनू बाबा धाम में एक भव्य महा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी देव कुमार दुबे, मेला अध्यक्ष शालिग्राम यादव, और अखाड़े के संयोजक ललन यादव उर्फ लड्डू यादव ने किया। इस दंगल में भारत के विभिन्न राज्यों के पुरुष और महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल के संयोजक ललन यादव ने कहा कि गोनू बाबा की कृपा से यह प्रतियोगिता पूर्वजों से होती आ रही है, और आज यह बड़े स्तर पर आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले हुए। कोका कोला पहलवान और काशी बाबा अयोध्या के पहलवानों के बीच एक दिलचस्प मुकाबला हुआ, जिसमें काशी बाबा ने कोका कोला को […]