Tag Archives: magic paltane ki ghatna

Noimg

बच्चों से भरा मैजिक वाहन दस फिट पानी भरे गड्ढे में पलटा || GS NEWS

घटनानवगछियापुलिसभागलपुरAMBA0

बाल-बाल बचे डेढ़ दर्जन बच्चे नवगछिया। रँगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गुमटी नंबर 10 और 11 के बीच शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे बाल भारती नवगछिया विद्यालय के छात्रों से भरा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी भरे दस फिट गड्ढे में पलट गया। वाहन में लगभग डेढ़ दर्जन बच्चे सवार थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। वही आधा दर्जन बच्चों का हाथ पैर और सिर मे आंशिक व अन्य को गंभीर चोट आया है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य मे जुट गई। वही सूचना पर रँगरा और नवगछिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से सभी जख्मी बच्चे को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया। घटना […]