Tag Archives: Maha parv chhath pr

Noimg

महापर्व छठ पर श्रदालुओं ने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को किया अर्घ्य अर्पित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: – सनातन धर्म में लोक आस्था के महापर्व छठ का खासा महत्व है कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन छठ पूजा का मुख्य पर्व मनाया जाता है. इस दिन अस्त होते सूर्य को सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है सूर्य देव को समर्पित चार दिवसीय त्योहार के तीसरा दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी डुबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया इस दौरान छठ घाटो पर खासा उत्साह दिखा छठ व्रतियों छठ कि पारंपरिक गीतों से महौल भक्तिमय बना इस अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने सहौरा -मदरौनी छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य कर अमन चैन खुशहाली सुख समृद्धि कि मंगलकामना किया वहीं उन्होंने ने बताया […]