February 13, 2025
महादेवपुर दियारा में कारू बाबा के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, महायज्ञ के बाद बाबा की स्थापना ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : जगतपुर के सत्तन यादव के द्वारा महादेवपुर दियारा में कारू बाबा के मंदिर की स्थापना की गई। 7 फरवरी को 151 कलश यात्रा निकाली गई, जिसके बाद 8 और 9 फरवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ। 10 और 11 फरवरी को काशी के आचार्य के द्वारा महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के पश्चात आज कारू बाबा की स्थापना विधिपूर्वक की गई। आचार्य मनीष पांडे ने बताया कि सहरसा के प्रसिद्ध कारू बाबा स्थान से मिट्टी स्वरूप में बाबा की मूर्ति लाई गई और मां गंगा से जलभरी कर उनकी आह्वान व आदेश लिया गया। इसके बाद यज्ञ संपन्न हुआ और बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में उन्हें स्थापित किया गया। इस […]