Tag Archives: Mahadevpur ghat

Noimg

महादेवपुर घाट से दो बाइक की चोरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के महादेवपुर घाट से दो बाइक की चोरी हो गयी है. मधेपुरा जिला रतवारा थाना के चकनौती के आशीष कुमार ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. बताया कि बहन खगड़िया जिला के परवत्ता थाना के मजहिदा रंजू देवी की बाइक लेकर महादेवपुर घाट मेला आया था. बाइक मेला से चोरी हो गयी. सहरसा जिला बसनही थाना के भूपेंद्र यादव का पुत्र संजय यादव की बाइक चोरी हो गयी है. बाइक समधी सहरसा जिला पतरघट थाना घेघनपट्टी के उमाकांत यादव की लेकर आया था. बाइक महादेवपुर घाट से चोरी हो गयी. पुलिस दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. DESK 04 B

Noimg

सरपंच ने महादेवपुर गंगा घाट पर अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही को लेकर आयुक्त को दिया आवेदन || GS NEWS

खरीकगंगागोपालपुरजामनवगछियाAMBA0

महादेवपुर गंगा घाट पर चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने की अपील की नवगछिया। भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा अनुमंडल, प्रखंड व अंचल अधिकारियों को श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओ को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश दिया गया है। श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए हर तरह से व्यवस्थित रहने को कहा गया है बावजूद इसके डीएम के इस आदेश को ख़रीक अंचलाधिकारी अव्हेलना कर रहे हैं। जिसका खामियाजा महादेवपुर गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है। मामले को लेकर राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल ने भागलपुर आयुक्त को लिखित आवेदन देकर महादेवपुर गंगा घाट की कुव्यवस्था से अवगत कराया है। आवेदन में लिखा है कि खरीक अंचल के द्वारा 11 जुलाई 2024 को […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान डूबे दो युवक में एक शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी || GS NEWS

उपलब्धिखरीकगंगाघटनानवगछियाAMBA0

नवगछिया। सावन की पहली सोमवारी पर ख़रीक के महादेवपुर गंगा घाट पर जल भरने आए दो युवक गंगा में डूब गया था। मृतक पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के बहुती निवासी सौरव कुमार पिता कुलदीप शर्मा और मधेपुरा जिला के पुरैनी बाजार निवासी कुंदन कुमार 20 वर्ष शामिल है। सोमवार देर शाम तक दोनो के शव की तलासी नही हो पाई थी। वही मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे सौरव कुमार का शव महादेवपुर गंगा घाट के समीप ही बरामद किया गया। परबत्ता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। वही मृतक कुंदन का शव घटना के दूसरे दिन भी बरामद नही हो सका। घटना के बाद से ही मृतक़ के […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान बाइस वर्षीय युवक डूबा, शव की तलाश जारी || GS NEWS

आपदाखरीकगंगाघटनादुखदनवगछियाAMBA0

नवगछिया: सावन की पहली सोमवारी पर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग गंगा घाटों पर जल भरने पहुंचे पांच श्रद्धालुओं की स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। नारायणपुर जहाज घाट पर डूबने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे साथियों के साथ जल भरने आए पूर्णिया के 22 वर्षीय सौरभ कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के बेहूदी चौसा निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही खरीक सीओ और परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम व गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की, लेकिन खबर […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान सुपौल के युवक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परीजन को सौंपा मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मेजौरा गांव से गंगा नहाने आए थे एक दर्जन लोग नवगछिया। परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवार को दिन के करीब 11 बजे गंगा स्नान करने पहुंचे सुपौल के एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक सुपौल निवासी रंजन सिंह पिता स्व हीरा प्रसाद सिंह बताया जाता है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मेजौरा गांव से करीब एक दर्जन लोग गंगा स्नान करने महादेवपुर गंगा घाट आए थे। मेजौरा निवासी बमबम कुमार सिंह पिता स्व गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि हम 10-15 लोग गंगा स्नान करने ऑटो […]