Tag Archives: Mahaparv

Noimg

महापर्व छठ की शुरुआत कल से, घाट की व्यवस्था को लेकर प्रशासन अब भी उदासीन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,कल से महापर्व छठ की शुरुआत हो जाएगी। जिसको लेकर आज से ही व्रती महिलाएं गंगा स्नान करने के लिए सुबह से ही गंगा घाटों पर पहुंच रही हैं। बरारी स्थित सीढ़ी घाट, पुल घाट सहित कई घाटों पर सुबह से ही छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गंगा स्नान करने के साथ-साथ लोग गंगाजल भी लेकर घर के लिए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन के द्वारा कई घाटों को रेड अलर्ट जोन में रखा गया है, गंगा घाट की व्यवस्था देख कर श्रद्धालु काफी नाखुश दिखे सबो का एक सुर में कहना था प्रशासन की ओर से कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं ना तो बैरिकेडिंग की गई है ना बिजली की व्यवस्था की […]