Tag Archives: mahashivratri pr

Noimg

महाशिवरात्रि पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के भीट्टी गांव में महाशिवरात्रि के बाद कल जोड़ा महादेव मंदिर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले और जिले के बाहर से आए कलाकारों के द्वारा कला का प्रदर्शन किया गया। वही इस अवसर पर काफी संख्या में गांव और जिले से आए लोगों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। वही रात भर चले इस कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एक से एक प्रस्तुति देकर लोगों को बांधे रखा। वही इस दौरान समिति के द्वारा सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गई थी। DESK 04

Noimg

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव पार्वती की निकाली गई भव्य शोभायात्रा, भोलेनाथ के जयकारे से गुंजायमान रहा हर शिवालय || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी शिवालयों में आज महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार देर शाम से ही गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की भव्य शोभायात्रा निकाली गई , भव्य शोभायात्रा में हर जगह भक्ति गीतों से शहर पटा रहा वही रंगीन रोशनीओं से पूरे शहर को सजाया गया, शोभा यात्रा के दौरान हर हर महादेव बोल बम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान रहा वही शिवभक्त भोलेनाथ के भक्ति गीतों पर जमकर थिरकते दिखे, झांकी में शिव पार्वती नंदी गणेश भूत परेत ऋषि मुनि की वेशभूषा में कलाकार अपनी कला का जौहर दिखाते दिखे, वहीं भारत माता की जीवंत मनमोहक झांकियां भी देखने को मिली, गौरतलब हो कि पहले शिवालय में आरती की […]

Noimg

महाशिवरात्रि पर गाजेबाजे के साथ निकला बाबा भोलेनाथ का बरात , बारात में जमकर नाचे शिव के गण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा इलाका बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ गया था.शनिवार की अहले सुबह से बाबा भोलेनाथ , मां पार्वती को जल अर्पण कर पूजा अर्चना करने का सिलसिला शाम तक जारी रहा।वहीं शाम में बाबा ब्रजलेश्वरनाथ महादेव , बिहपुर के सर्वेश्वरनाथ महादेव , सोनवर्षा के गंगेश्वरनाथ महादेव एवं रेलवे कॉलनी के आरक्षीनाथ महादेव मंदिरों से बाबा भोले की बरात गाजेबाजे के साथ निकली। शिव के बराती बने गण भूत , बैताल , पिचाश , जमकर नाच रहे थे।बाबा भोले के बरात में मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल […]

Noimg

महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी हर हर महादेव के जयघोस से गुंजायमान हुए शिवालय भागलपुर।सनातन परंपरा में खासकर महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव पार्वती के आराधना और जलाभिषेक से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है, आज महाशिवरात्रि है इसको लेकर महाशिवरात्रि पर आज अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में जलाभिषेक के लिए ताता लगा रहा ,आज अहले सुबह से ही मंदिरों के पट खोल दिए गए, भागलपुर शहर के बुढ़ानाथ मंदिर शिव शक्ति मंदिर भूतनाथ मंदिर जागेश्वर नाथ मंदिर गोपेश्वर नाथ मंदिर सहित शहर व शहर के आसपास के सभी अन्य शिवालय में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी, वही सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे अजगैविनाथ धाम में श्रद्धालुओं. की भीड़ उमड़ पड़ी […]

Noimg

महाशिवरात्रि पर ब्रजलेश्वरधाम से गाजेबाजे के साथ निकलेगी महादेव की बारात ,चार दिवसीय मेले का हुआ उद्घाटन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा कोसी के बीच विराजमान बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बड़का भोला बाबा ब्रजलेश्वरधाम में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर लगने वाले चार दिवसीय मेले का समारोहपूर्वक उद्घाटन हो गया. मेले का उद्घाटन जिप सदस्या रेणु चौधरी ,सीओ बलिराम प्रसाद,मेला कमिटी अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,सचीव श्याम सुंदर राय , पंसस विमल शर्मा समेत रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज ,प्रधान पुजारी संजय पांडे व उपेंद्र पांडे ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर पर बताया की 18 फरवरी के अलसुबह बाबा का दूध से रुद्राभिषेक किया जाएगा.उसके बाद दिन के एक बजे गाजेबाजे के साथ शिव का बारात निकलेगा=ज. सहोडी,जमालपुर ,बिहपुर,झंडापुर ,औलियाबाद होते हुये मंदिर परिसर पहुंचेगा.उसके बाद रात्रि के आठ बजे से […]

नवगछिया के गोपालपुर प्रखण्ड में महाशिवरात्रि पर किये गए कई तरह के आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अजीमाबाद भीम दास टोला ने शिवजी की बारात निकाली गयी. जिसमें कि भक्तों ने देवी देवताओं का रूप धारण कर बारात में शामिल हुए. विभिन्न आयोजनों में नरेश भगत, मुखिया प्रत्याशी गुड्डू राजा, घाटो शर्मा, बबलू शर्मा, सुभाष रजक, रघुवंश रजक, भाजपा नेता. राजकुमार रजक समस्त ग्रामवासियों की भागीदारी थी. भवानीपुर गांव के शिव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. देर शाम भक्तों द्वारा झांकी भी निकाली गयी. आयोजन में समस्त ग्रामीणों की भागीदारी देखी है. DESK 04

नवगछिया : महाशिवरात्रि पर गोसाईं गांव पंचायत वासियों को समाजसेवी रंजीता झा ने दिया शुभकामनाएं ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

महाशिवरात्रि पर गोसाई गांव पंचायत के सभी देवमई जनता को शुभकामनाएं भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के इस विवाह उत्सव रस्म जो प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है इस दिन हम अपने परिवार व समाज के सुख समृद्धि एवं सौहार्द्र बनाए रखने की कामना करती हूँ और सबों से प्रार्थना करती हूँ कि इस दिन प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर अपने मन में भी एक संकल्प लें कि अपने जीवन साथी के साथ हमेशा वफादार रहकर एक-दूसरे के लिए जिस तरह वैवाहिक जीवन में जुड़े हैं उसे हमेशा बनाए रहेंगे उक्त बातें अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में गोसाई गांव पंचायत की समाजसेवी सह गोसाई गांव पंचायत के भावी पंचायत समिति उम्मीदवार रंजीता झा ने कहा । मौके पर उन्होंने कहा […]