Tag Archives: mahavidyalay mein adhiveshan aayojan 8 march se

Noimg

आठ मार्च को मुरारका महाविद्यालय में होगा दो दिवसीय अधिवेशन || GS NEWS

आयोजनDESK 1010

अधिवेशन में इतिहासकारों और वैज्ञानिकों द्वारा किया जाएगा व्याख्यान भागलपुर : बिहार इतिहास परिषद का 12वां अधिवेशन 8 मार्च को मुरारका महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में विभिन्न राज्यों के इतिहासकार और वैज्ञानिक व्याख्यान देंगे। यह अधिवेशन मुरारका महाविद्यालय में आयोजित होना एक बड़े सौभाग्य की बात मानी जा रही है, और इसको लेकर महाविद्यालय में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर मुरारका महाविद्यालय के प्राचार्य और बिहार इतिहास परिषद के उपाध्यक्ष अमरकांत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी। DESK 101