June 23, 2022
महिला के साथ घर में घुसकर अनैतिक कार्य करने का प्रयास ,केस दर्ज ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04बिहपुर- प्रखंड के एक गांव से घर में अकेली महिला को देखकर अनैतिक कार्य करने के प्रयास करने का मामला सामने आया हैं।जिसको लेकर पीड़िता ने केस दर्ज हैं।जिसमें बताया गया हैं की 17 जून की सुबह घर में अकेली थी. इस फायदा उठा कर सत्यम कुमार मेरे घर में घुस गया और अनैतिक कार्य करने का प्रयास करने लगा. मेरे द्वारा शोर मचाने पर फाइट व मुक्का से मारने लगा और भाग गया। मैं बदहवास घर में पड़ी थी।मेरा पति आया और घटना के संबंध में पता चला तो सत्यम से पूछा इस तरह का काम क्यों किया. तब सत्यम और उसके पिता शिबो चौधरी ने लाठी -डंडे से पीटकर कर घायल कर दिया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने […]