April 20, 2025
महिला संवाद से हो रही गाँव-घर के विकास की बात ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025भागलपुर के 30 ग्राम संगठनों में महिलाओं ने साझा किए अनुभव, रखीं विकास की बातें भागलपुर। महिलाएं अब केवल घर तक सीमित नहीं, बल्कि गाँव और समाज के विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसका प्रमाण शनिवार को भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित 30 ग्राम संगठनों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में देखने को मिला, जहाँ महिलाओं ने खुलकर अपने विचार रखे। जीविका द्वारा सम्पोषित ग्राम संगठन स्तर पर आयोजित इस संवाद में महिलाओं ने अपने गाँव और परिवार के विकास की योजनाओं को साझा किया और सरकार की ओर से चल रही महिला सशक्तिकरण योजनाओं से आए बदलावों की चर्चा की। महिला संवाद दो पालियों में आयोजित किया गया । सुबह की पहली पाली […]